Darbhanga : तारडीह. अगलगी में मवेशी को बचाने के क्रम में बुरी तरह झुलसे राजा खरबार पंचायत के वार्ड एक गोला चौक निवासी शिवनाथ यादव (58) की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. इससे परिजनों में कोहराम मच गया है. सनद रहे कि शिवनाथ यादव के घर में गत छह मई को आग लग गयी थी. इस दौरान मवेशियों को बचाने के क्रम में गृहस्वामी बुरी तरह झुलस गये थे. बताया जाता है कि बदन 60 प्रतिशत से अधिक झुलस गया था. गंभीर अवस्था में उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. स्थिति चिंताजनक देख चिकित्सकों ने वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. इस बीच इलाज के दौरान गुरुवार को पीएमसीएच में उनकी मौत हो गयी. उन्हें एक बेटी व एक बेटा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है