कार्य में लापरवाही को लेकर बहेड़ी थानाध्यक्ष वरुण किये गये लाइन हाजिर
बहेड़ी थानाध्यक्ष, अनुसंधानकर्ता धर्मदेव व पुनि राजकुमार मंडल पर विभागीय कार्रवाई प्रारंभडीआइजी ने की एक मामले की समीक्षा, तो सामने आयी अधिकारियों की लापरवाही
दरभंगा. पुलिस निरीक्षक अमित कुमार को लहेरियासराय थानाध्यक्ष बनाया गया है. अमित कुमार इससे पहले जिला आसूचना इकाई के प्रभारी थे. पुनि सूरज कुमार गुप्ता को बहेड़ी का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वे बहेड़ा थाना के पर्यवेक्षी पदाधिकारी थे. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बहेड़ी के थानाध्यक्ष पुअनि वरुण कुमार गोस्वामी को लाइन हाजिर कर दिया है. इसके अलावा अनुसंधानकर्ता पुअनि धर्मदेव सिंह यादव व बहेड़ा के तत्कालीन अंचल पुलिस निरीक्षक राजकुमार मंडल पर भी कार्रवाई की गयी है. सभी पर प्राथमिकी, अनुसंधान व पर्यवेक्षण में लापरवाही का आरोप है.डीआइजी ने तीनों पुलिस अधिकारियों पर दिया था कार्रवाई का निर्देश
मिथिला क्षेत्र की डीआइजी डॉ स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा बहेड़ी थाना के एक मामले की समीक्षा के दौरान अधिकारियों की यह लापरवाही सामने आयी. समीक्षा के क्रम में प्राथमिकी, अनुसंधान व पर्यवेक्षण में काफी लापरवाही पायी गयी. डीआइजी ने तीनों पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश एसएसपी को दिया. इसी के आलोक में एसएसपी ने तीनों पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की है. पुलिस कप्तान ने बताया कि पुअनि वरुण कुमार गोस्वामी, अनुसंधानकर्ता पुअनि धर्मदेव सिंह यादव व बहेड़ा के तत्कालीन अंचल पुलिस निरीक्षक पुनि राजकुमार मंडल पर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है