दरभंगा. डीएमसीएच के मेडिसिन वार्ड में इलाजरत एक किशोरी की मौत हो गयी. मृतका समस्तीपुर के चकमेहसी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. संदेहास्पद स्थिति में परिजनों ने उसे यहां भर्ती कराया था. बताया जाता है कि 14 साल की किशोरी ने किसी मामले को लेकर विषपान कर ली थी. गंभीर स्थिति होने पर उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
डीएमसीएच में इलाजरत अज्ञात बुजुर्ग ने दम तोड़ा
दरभंगा. डीएमसीएच में इलाजरत अज्ञात बुजुर्ग की मौत शुक्रवार को हो गयी. बेंता थाना की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग की उम्र करीब 60 साल थी. उसे 28 मई को 102 गश्ती टीम टीम डीएमसीएच में भर्ती करायी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकों के अनुसार मरीज की स्थिति गंभीर थी. उसे आइसीयू में भर्ती कराया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है