Darbhanga : दरभंगा. भगवती जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम में भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण के लिए बिहार सरकार द्वारा समिति निर्माण की अधिसूचना निर्गत किये जाने पर भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश झा ने खुशी जतायी है. कहा कि भारत के मानचित्र पर अयोध्याजी में श्रीरामलला मंदिर निर्माण के बाद निकट भविष्य में सीतामढ़ी के पुनौराधाम में श्रीजानकी मंदिर का निर्माण सनातन आस्था का प्रमुख केंद्र बनेगा. सनातन हिन्दू वांग्मय तथा जीवन दृष्टि की मेखला मिथिला की मुकुटमणि जानकीजी का मंदिर निर्माण मिथिला के बदलते धार्मिक चरित्र की रक्षा में सहायक सिद्ध होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है