संवाददाता, देवघर . देवघर में भाजपा महिला मोरचा की बुधवार को बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्षा आरती सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष सचिन रवानी शामिल हुए. बैठक में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर 28 मई को दोपहर तीन बजे शिवलोक परिसर से शिवलिंग यात्रा निकाली जायेगी व गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि लोक माता अहिल्या बाई होलकर का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. बचपन से ही भगवान शिव की भक्ति के कारण उनकी शादी मालवा के राजकुमार से हुई, जो बाद में मालवा की महारानी बनीं. महिला प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अहिल्याबाई निस्वार्थ ,परोपकारी ,न्याय प्रिय और धार्मिक शासक थीं, कोई भी न्याय कार्य करने के समय शिवलिंग को हाथ में रखकर न्याय करती थी. जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने बताया कि 28 की यात्रा में महिलाएं एक ही तरह के परिधान में अपने-अपने हाथों में शिवलिंग लेकर यात्रा में शामिल होंगी. यह यात्रा शिवलोक परिसर से बाबा मंदिर तक जायेगी. महिलाएं बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. इस यात्रा में दुमका, जामताड़ा व गिरिडीह से भी महिला प्रतिनिधि भाग लेंगी. द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ की नगरी में शिवलिंग यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं भाग लेंगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी मंडल स्तर पर प्रभारी की नियुक्ति किये गये हैं. बैठक में भाजपा प्रदेश की पदाधिकारी अमिता रक्षित, बबिता झा, रीता चौरसिया, विशाखा सिंह, संजीव जजवाड़े, प्रज्ञा झा, विजया सिंह, सचिन सुल्तानियां, आशीष दुबे, विनय चंद्रवंशी ,बबलू पासवान, विष्णु रावत, अमरजीत दुबे, अलका सोनी, मंजू पासवान, डॉली गुप्ता, गरिमा शाह, बिरजू रावत, दशरथ दास, ईश्वर राय, संतोष मुर्मू, सोनी केसरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है