प्रतिनिधि,जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा स्थित आइएसबीटी बस स्टैंड में सोमवार की देर शाम वर्चस्व कायम करने को लेकर हुई मारपीट व छिनतई मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में थाना क्षेत्र के छवेलबदिया गांव निवासी राजू राउत ने थाना में आवेदन देकर नगर थाना क्षेत्र के बिलासी मुहल्ला निवासी बाबा बलियासे उर्फ नागेंद्र नाथ बलियासे व संजयानंद झा, रंगामोड़ निवासी मोनू राउत, देवघर निवासी बिनोद झा, गुजो पंडा, उदय झा, अभयकांत राव, रंजीत राव सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी बाबा बलियासे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार दर्ज मामले में राजू राउत ने कहा है कि वह बस स्टैंड में कैलाशपति बस के एजेंट राजेंद्र यादव उर्फ पिंटू यादव के लिए बुकिंग का काम करते हैं. शिकायकर्ता ने जिक्र किया है कि सोमवार की दोपहर को बस बुकिंग का कार्य कर रहे थे. इसी क्रम में उक्त सभी आरोपी हथियार लेकर आइएसबीटी आये और पीड़ित व राज लक्ष्मी बस सर्विस के एजेंट पंकज दास को जाति सूचक गाली-गलौज देते हुए रंगदारी मांगने लगा और उसके पैकेट से 5200 रुपये छीन लिये. इसके बाद पीड़ित को चाकू से मार कर घायल कर दिया. बीच-बचाव करने के इरादे से आये कुंदन कुमार के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया और उसके गले से चांदी की चेन छीन ली. आरोपी ने जाते हुए धमकी देते हुए कहा कि पुराने बस स्टैंड की तरह कमीशन देना होगा. नही तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. इसके बाद बस यात्री, स्थानीय लोग व पुलिस को आते देख सभी आरोपी फरार हो गये. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गयी है. ॰बिलासी मुहल्ला निवासी हैं बाबा बलियासे व संजयानंद झा ॰बस एजेंट पंकज दास को जाति सूचक गाली-गलौज देने और रंगदारी मांगने के साथ ही पॉकेट से 5200 रुपये छीनने का आरोप ॰आरोपितों ने पुराने बस स्टैंड की तरह रंगदारी देने की दी धमकी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है