मधुपुर . शहर के कालीपुर टाउन स्थित आश्रय संस्था परिसर से गुरुवार को बाल श्रम मुक्त जिला बनाने को लेकर जागरुकता रैली निकाली गयी. इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया और रास्ते में लोगों से बाल मजदूरी नहीं करवाने की अपील की. मौके पर संस्था की सचिव दीपा ने बताया कि बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए नागरिक समाज संगठनों जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से आश्रय संगठन के द्वारा बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाल श्रम का खात्मा करने की दिशा में दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है और इसका श्रेय राज्य सरकार व जिला प्रशासन की सतर्कता ओर संवेदनशीलता को जाता है. बताया कि जिले में अब तक 18 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के पुनर्वास व अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई से ही बाल मजदूरी पर रोक लग पायेगी. बताया कि विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर संस्था सक्रियता से जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है