मधुपुर . शहर के पनाहकोला रोड स्थित चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय के सभागार में गुरुवार को 14 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर शिविर की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सोसाइटी के उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने की. बैठक में रक्तदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा हुई, साथ ही रक्तदान करने वालों को डोनर कार्ड देने का निर्णय लिया गया. मौके पर उपाध्यक्ष ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में ब्लड यूनिट स्टोरेज की निगरानी के लिए सोसाFटी के पांच सदस्यों की एक कमेटी गठित की जायेगी. ताकि रक्तदान करने वालों को रक्त की कमी से जुड़ी समस्याओं का सामना न करना पड़े. वही सचिव महेंद्र घोष ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सफल संचालन के लिए अलग अलग सदस्यों को जिम्मेवारी दी गयी है. रक्तवीरों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए सोसाइटी विशेष ध्यान रखेगी. मौके पर फैयाज केशर, मोती सिंह, कन्हैया लाल कन्नू, जॉइंट सेक्रेटरी प्रेम पाठक, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार, राजेश कुमार दुबे, अजय पाठक, विवेक बथवाल, एनुल होदा, मालती सिन्हा, अमित मोदी, रवि शंकर सिंह, सुखदेव रावनी, मो. सुल्तान, राजेश सिन्हा, मो. राजा, दशरथ रावनी, शाकिब खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है