देवघर. यात्री बस के एक स्टाफ रिखिया थाना क्षेत्र के अमगढ़िया गांव निवासी रामाशंकर भगत ने एक नामजद सहित 10 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी डब्ल्यू यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है. कहा कि उसकी गाड़ी बाघमारा बस स्टैंड से खुली और बैजनाथपुर होते हुए गोड्डा जा रही थी. उसी क्रम में बैजनाथपुर चौक पर गाड़ी में गोड्डा जाने वाले कुछ पैसेंजर को बैठा रहा था. इसी दौरान अचानक 10-12 लड़के लाठी-डंडा व हथियार लहराते हुए उसके पास आये. 10 प्रतिशत रंगदारी कमीशन के तौर पर मांगने लगे. स्टॉफ ने बताया कि लड़कों ने धमकी देते हुए कहा है कि जो भी गाड़ी बाघमारा से खुलेगी. वहीं बैजनाथपुर होकर गुजरने वाली सभी गाड़ियों पर 10 प्रतिशत रंगदारी लगेगा. जान मारने की धमकी देते हुए डब्ल्यू यादव ने काॅलर पकड़ा. रामाशंकर ने गाली-गलौज करते हुए गले से 20 ग्राम सोने की चेन व पाॅकेट से 5130 रुपये नकद छीनने का भी आरोप लगाया है, साथ ही गाली-गलौज कर आरोपियों पर लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल करने की बात कही है. मामला दर्ज कर नगर थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है