मधुपुर . शहर के बावन बीघा स्थित राधा इंटरप्राइजेज कंपनी के प्रबंधक मो. नौशाद आलम पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए डाल्टेनगंज की एक लड़की ने थाना में गुरुवार को मामला दर्ज कराया है. लड़की ने बताया कि उन लोगों को नौकरी के नाम पर मधुपुर में लाकर रखा जाता था. प्रशिक्षण देने के लिए अन्य लड़कियो व लड़कों के साथ रखा जाता था. बताया कि बाहरी व्यक्ति से बात करने की मनाही थी. उन्होंने बताया कि उसके साथ प्रबंधक लगातार छेड़खानी कर रहा था. तरह- तरह का दबाव बना रहा था. उन्होंने बताया कि दर्जनो लड़कियां व लड़के को मधुपुर में नौकरी के नाम पर बिहार व झारखंड के अलग- अलग जिले से बुलाकर रखा गया है, साथ ही प्रशिक्षण के नाम पर पैसे की भी वसूली की जाती है. बताया कि कई लड़कियो के साथ गलत ढंग से व्यवहार किया जाता है. मामला दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने आरोपी बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर निवासी कंपनी प्रबंधक मो. नौशाद आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. *बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर निवासी है कंपनी प्रबंधक *कंपनी प्रबंधक का नाम मो. नौशाद आलम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है