वरीय संवाददाता,
देवघर
केकेएन स्टेडियम में आयोजित पहले चार दिवसीय बाबा बैद्यनाथ क्रिकेट ट्रॉफी का उद्घाटन मंगलवार को जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े व डीएसए सचिव आशीष झा ने किया. इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देवघर में क्रिकेट का अच्छा माहौल है. यहां पहले डीपीएल जैसे बड़े आयोजन हो चुके हैं और अब बाबा बैद्यनाथ ट्रॉफी आयोजित हो रहा है और भविष्य में और भी टेनिस बॉल का टूर्नामेंट होने जा रहा है. कहा कि क्रिकेट के ऐसे छोटे-छोटे आयोजनों से खिलाड़ी व उनकी नयी पौध को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. खेल और खिलाड़ियों के उत्थान को हम समर्पित और प्रतिबद्ध हैं. मौके पर ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, आयोजन समिति के परवेज शेख, किशन फलाहारी, शैलेश राय मौजूद थे. इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉ. सुनील खवाड़े ने मैदान में पहुंच कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद चार दिवसीय इस टूर्नामेंट का आगाज किया.उद्घाटन मैच में जमुई ने देवघर को नौ रनों से हराया
ट्राफी के पहले दिन देवघर व जमुई के बीच मैच खेला गया, जिसमें जमुई के लड्डन इलेवन ने देवघर के पैराडाइज को नौ रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जमुई ने निर्धारित आठ ओवर में 89 रन बनाये. आनंद सिंह ने सर्वाधिक 35 रन बनाये, देवघर की तरफ से संजीव झा और संदीप ने 2-2 विकेट लिये. 90 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए देवघर की टीम निर्धारित आठ ओवर में 80 रन ही बना सकी. किशन दुबे ने सर्वाधिक 17 रन बनाये, रास बिहारी ने दो विकेट लिये. आनंद को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.जहां खेल है, वहां हम, खेल और खिलाड़ियों के उत्थान को हमेशा समर्पित हूं : डॉ सुनील खवाड़े
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है