संवाददाता, देवघर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवघर आगमन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. राष्ट्रपति 10 जून को देवघर आयेंगी व देवघर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम कर 11 जून काे सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर दोपहर ढाई बजे एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के स्वागत को लेकर देवघर सर्किट हाउस को दो दिनों के लिए राजभवन के रूप में तैयार किया जा रहा है.
देवघर सर्किट हाउस का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिस कमरे में राष्ट्रपति रुकेंगी उस कमरे का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. कमरे का इंटीरियर वर्क, पाइप फिटिंग, फर्नीचर व लाइट का काम चल रहा है. सर्किट हाउस के कैंपस में बागवानी सहित गेट का रंग-रोगन किया गया है. सर्किट हाउस को राजभवन के तर्ज पर पूरी तरह तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस व एम्स जाने वाले मार्गों का निरीक्षण कर सड़क को दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है. पथ निर्माण विभाग से वीआइपी चौक से आंबेडकर चौक तक पथ का कालीकरण किया जायेगा, साथ ही रेलवे को नवाडीह रेल फाटक के पास सर्विस रोड जल्द तैयार करने का निर्देश दिया गया है.अबतक छह राष्ट्रपति का देवघर में हो चुका है आगमन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर में दूसरी बार आगमन हो रहा है. इससे पहले वर्ष 2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने आयीं थी. देवघर में राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद एक बार, प्रणब मुखर्जी दो बार व रामनाथ कोविंद का भी आगमन एक बार देवघर में राष्ट्रपति के तौर पर हो चुका है. 11 जून को राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बाबा मंदिर में सुरक्षा-व्यवस्था सहित पूजन की तैयारियां की जा रही हैं.॰एम्स के मेडिकल स्टूडेंट्स के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रहीं हैं राष्ट्रपति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है