देवघर. नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ मुहल्ले में 24 मई को तलवारबाजी में गंभीर रूप से घायल हुए सुदामा महथा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले में प्रेम महथा सहित उसकी पत्नी के अलावा अन्य अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. घटना दोपहर करीब 02:00 बजे की बतायी गयी है, जिसमें बताया कि वह घर पर था तभी उसकी पत्नी व पुत्री के साथ प्रेम महथा विवाद करने लगा. सुदामा महथा के अनुसार वह बीचबचाव करने गया. तभी प्रेम ने तलवार से उस पर हमला कर दिया. वही प्रेम की पत्नी समेत अन्य भी छत पर चढ़कर ईंट पत्थर से हमला करने लगे. हमले में आंख के ऊपर पत्थर से लगने से वह घायल हो गया. वहीं तलवार के वार से उसकी कमर पर वार कर जख्मी कर दिया. आसपास के लोगों के हो हल्ला करने पर उसका साला दिनेश महथा घटनास्थल पर पहुंचा और काफी खून बहता देख 100 नंबर पर डायल किया. इसके बाद पीसीआर पुलिस टीम पहुंची तो प्रेम समेत सभी आरोपी फरार हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक पीड़ित व आरोपी दोनों सगे भाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है