देवघर. अलग-अलग जगह के दो युवकों से ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवकों के मुताबिक अज्ञात मोबाइल धारक ने कॉल कर नौकरी लगाने के नाम पर दो-दो हजार रुपये कर ली. दोनों घटना के पीड़ित अपनी-अपनी शिकायत देने मंगलवार को साइबर थाना पहुंचे. इन पीड़ितों में से एक नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर मुहल्ले का व दूसरा बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आंबेडकर नगर निवासी पीड़ित की शिकायत थाने में ले ली गयी. वहीं दूसरा पीड़ित अलग राज्य के रहने के कारण उसे अपने लोकल थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गयी. एनटीपीसी में नौकरी लगाने का झांसा देकर अज्ञात मोबाइल धारक ने आंबेडकर नगर निवासी युवक से तीन बार में यूपीआई के जरिये 2130 रुपये ट्रांसफर करा लिये. अब वह मोबाइल रिसिव नहीं करने लगा तो उसे ठगी की आशंका हुई. इसके बाद वह शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. चकाई निवासी युवक से भी इसी तरह मोबाइल धारक ने नौकरी लगाने का झांसा देकर 2000 रुपये मंगा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है