26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : एएस कॉलेज में समारोह पूर्वक मनाया गया हूल दिवस

वरीय संवाददाता, देवघर . एएस कॉलेज में सोमवार को हूल दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का आरंभ अध्यक्ष सह प्राचार्य डॉ टीपी सिंह व अन्य प्राध्यापकों ने सिदो-कान्हू के

वरीय संवाददाता, देवघर . एएस कॉलेज में सोमवार को हूल दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का आरंभ अध्यक्ष सह प्राचार्य डॉ टीपी सिंह व अन्य प्राध्यापकों ने सिदो-कान्हू के तेलचित्र पर पुष्पांजलि कर किया. इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि हूल दिवस सिदो, कान्हू, चांद, भैरव व फूलो-झानो जैसे महान सपूतों के बलिदान को याद करते हुए राष्ट्र के प्रति खुद अपने दायित्वों को नहीं भूलना है. कार्यक्रम में इनके अलावा पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक कुमार, डॉ अरविंद कुमार झा ने विचार रखे, जबकि डॉ असुंता हेंब्रम ने संताली भाषा में गीत प्रस्तुत कर शहीदों के बलिदान को याद किया. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ भारती प्रसाद ने की. धन्यवाद ज्ञापन डॉ रंजीत कुमार बरनवाल ने किया. मौके पर कॉलेज की ओर से डॉ पुष्पलता, डॉ राणा प्रताप सिंह, डॉ पामेला ,डॉ वत्सला पन्ना, डॉ संगीता हेंब्रम, डॉ पार्वती मुंडा, डॉ सोनम कुमारी, डॉ पूनम कुमारी, डॉआशा बेसरा, डॉ दीपिका, डॉ मुकेश कुमार, डॉ सोनू कुमार, डॉ दिनेश वर्मा , डॉ अनिल कुमार, डॉ अजीत मंडल, डॉ बृजेश यादव, डॉ अलकाश्री, डॉ अनुराधा, डॉ विनिता कुमारी, डॉ उमा सिंह, डॉ अभय सिंह, डॉ हुसैन शेख सहित प्रधान सहायक धीरेंद्र राय, भगवानजी झा, श्रीविश्वास, दीपक कुमार, रोहित कुमार, सुनील, उमेश कुमार व गायत्री देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel