वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर के बंपास टाउन निवासी एक युवक को एम्स, देवघर में गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर 22 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन मोहल्ला निवासी रौशन कुमार ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जिक्र है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को सरकारी संपर्कों वाला बताते हुए एम्स में नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया. इस एवज में उस शख्स ने रौशन से 50 हजार रुपये की डिमांड की, मगर मान-मनौव्वल के बाद 22 हजार पर सहमति बनी. शख्स ने रौशन से चार किस्तों में कुल 22 हजार रुपये ठगी कर ली. पीड़ित के अनुसार आरोपी ने पहले फोन पर संपर्क किया और खुद को एम्स में संपर्क वाला आदमी बताया. उसने कहा कि एम्स में गार्ड की पोस्ट खाली है और वह उसे भर्ती प्रक्रिया में शामिल करवा सकता है. आरोपी ने अपने दस्तावेज की फोटो कॉपी भी उसे उपलब्ध करा दी. तो उसने कागजी काम के नाम पर किस्तों में पैसे मंगवाये. पीड़ित ने भरोसे में आकर मोबाइल ट्रांजेक्शन से सारे पैसे दे दिये. शुरुआत में आरोपी ने कुछ दस्तावेज भी दिखाये, जो देखने में असली लगे, जिससे रौशन को प्रक्रिया पर विश्वास हो गया. लेकिन कई हफ्तों के इंतजार के बाद भी जब कोई नियुक्ति पत्र नहीं मिला और न ही कोई जवाब, तब पीड़ित को शक हुआ. जब उसने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल नंबर बंद मिला. इसके बाद पीड़ित युवक ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दी है, शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है