22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण प्रारंभ, स्वच्छ ग्राम पंचायत को मिलेगा पुरस्कार

मधुपुर . स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 शुरू हो गया है. इसको लेकर जल सहिया को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया. बताया गया कि टीम विभिन्न गांव में

मधुपुर . स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 शुरू हो गया है. इसको लेकर जल सहिया को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया. बताया गया कि टीम विभिन्न गांव में जाकर स्वच्छता का जायजा लेगी. सर्वेक्षण के तहत कुल एक हजार अंकों में से 240 अंक सेवा स्तर प्रगति, 540 अंक सीधा अवलोकन, 120 अंक संयंत्रों का सीधा अवलोकन व 100 अंक नागरिक फीडबैक के माध्यम से दिया जायेगा, जिसमें घरेलू स्तर पर स्वच्छता सुविधा की स्थिति, खुले में शौच अनुपस्थिति, हैंड वाश, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन देखा जायेगा. गांव में मल कचड़े का सुरक्षित प्रबंधन, कचरा प्रबंधन और जागरुकता के आधार पर मार्किंग होगी. गांव में सार्वजनिक जगह जैसे स्कूल, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र, हाट बाजार, मंदिर, मस्जिद में स्वच्छता सुविधा, जलजमाव, कचरे की स्थिति को देखकर मार्किंग होगी. बताया गया कि नागरिकों से फीडबैक के लिए गूगल प्ले स्टोर पर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 इंस्टाल कर कोई भी व्यक्ति 10 से 15 सवालों का जवाब देकर फीडबैक दे सकते है. इसी तरह टीम गांव के प्रमुख लोगों से स्वच्छता के विषय मे जानकारी लेकर स्वच्छता रैंकिंग तैयार की जायेगी. इस सम्बन्ध में जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक ने सभी जलसहिया को ऑनलाइन प्रशिक्षण देकर तैयारी हेतु आवश्यक निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता राहुल प्रियदर्शी ने सभी कनीय अभियंता को अपने प्रखंड में स्वच्छता सर्वेक्षण संम्पन्न कराने की जवाबदेही देते हुए बेहतर रिजल्ट लाने का निर्देश दिया है. प्रशिक्षण में जिला परामर्शी रीना टोप्पो, कम्प्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel