वरीय संवाददाता, देवघर. जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड रुपये निकालने के क्रम में किसी ने झांसा देकर बदल लिया. इसके बाद उसके बदले गये एटीएम कार्ड से अज्ञात आरोपी ने मोहनपुर के किसी एटीएम काउंटर से 21000 रुपये की निकासी कर ली. रुपये निकासी का मैसेज आने पर उसे मामले की जानकारी हुई. इसके बाद उसने देवघर साइबर थाना पहुंचकर शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. यह घटना 17 जून की बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक रिखिया थाना क्षेत्र के महेशमारा निवासी कैलाश प्रसाद साह 17 जून को दूध कोठी के समीप यूको बैंक एटीएम काउंटर में रुपये निकालने पहुंचे थे. उसी क्रम में कोई अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचा और उनके एटीएमकार्ड को झांसा देकर बदल लिया. इस दौरान भुक्तभोगी के पास दूसरे का एटीएम कार्ड चला गया, जो उसने बिना देखे रख लिया. इसके बाद कैलाश के एटीएम कार्ड से मोहनपुर के एटीएम काउंटर से 21000 रुपये की निकासी कर ली गयी. मामले में साइबर थाने की पुलिस से पीड़ित ने अवैध तरीके से निकाली गयी रकम वापस कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है