संवाददाता, देवघर. किडनी मरीजों के लिए अब डायलिसिस कराने के लिए सदर अस्पताल या निजी अस्पताल तक नहीं जाना होगा. स्वास्थ्य विभाग अब यह सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यानि सीएचसी स्तर तक डायलिसिस सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से किडनी मरीजों की बढ़ती संख्या व वैसे मरीजों को डायलिसिस में हो रही परेशानियों को देख अनुमंडल अस्पताल और सीएचसी में डायलिसिस सेवा केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया है,
जहां बीपीएल मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिलेगी, वहीं एपीएल मरीजों को बहुत कम राशि में यह सुविधा मिलेगी. फिलहाल सदर अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड पर इस्काग संजीवनी की ओर से डायलिसिस की सुविधा मरीजों को दी जा रही है. जहां बीपीएल कार्ड धारी, लाल कार्डधारी, लो इंकम प्रमाण -पत्र वाले का फ्री में डायलिसिस किया जाता है, साथ ही बिना कोई प्रमाण-पत्र वाले मरीजों को 1206 रुपये में डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है.जगह चिह्नित करने का दिया है आदेश
स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार अनुमंडल अस्पताल समेत सभी सीएचसी में डायलिसिस सेंटर की शुरुआत करने को लेकर जगह को चिह्नित किया जा रहा है. ताकि डायलिसिस सेंटर की शुरुआत किया जा सके. इसे लेकर सिविल सर्जन ने अनुमंडल अस्पताल समेत सभी सीएचसी प्रभारी को पत्र भेज कर डायलिसिस सेंटर के लिए जगह चिन्हित करने को कहा है, साथ ही निर्देश दिया है कि चिह्नित जगह पर पर्याप्त पानी और शोचालय समेत अन्य सारी सुविधा हो. सभी सीएचसी प्रभारी की ओर से जगह को चिन्हित कर सीएस को अवगत कराया जा रहा है.
कहते हैं पदाधिकारी
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी स्तर पर डायलिसिस सेंटर की शुरुआत करने जा रहा है. इसके लिए सभी सीएचसी को अपने स्तर पर जगह चिह्नित कर विभाग को सूचित करने को कहा गया है. इसे लेकर सभी प्रभारी जगह को चिह्नित कर जानकारी दे रहे हैं, ताकि किडनी के मरीजों को सीएचसी स्तर पर सुविधा मिल सके.डॉ युगल किशोर चौधरी, सिविल सर्जन देवघर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है