22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : कुएं में मिला महिला का शव, ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

मधुपुर. बुढ़ैई थाना क्षेत्र के दारवे गांव स्थित एक कुएं से महिला (27 वर्ष ) का शव बरामद किया गया है. कुआं में शव होने की सूचना पर गांव के

मधुपुर. बुढ़ैई थाना क्षेत्र के दारवे गांव स्थित एक कुएं से महिला (27 वर्ष ) का शव बरामद किया गया है. कुआं में शव होने की सूचना पर गांव के सैकड़ों घटनास्थल पर जमा हो गये और शव देखने के बाद कई तरह की चर्चा करने लगे. मिली जानकारी के अनुसार मालती देवी नामक महिला का शव होने की जानकारी लोगों ने दी. इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी स्थल पर पहुंच गयी. घरवाले व ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला. घटना की सूचना पर मृत महिला के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गये. मायके वालों ने महिला के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि मृतका का पति राजू मंडल दूसरे प्रदेश में मजदूरी का काम करता है. उसके एक बेटा व दो बेटी है. इधर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर अस्पताल भेज दिया है. इधर मायके वाले के बयान पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले में दोनों पक्ष से जानकारी जुटाने में जुट गयी है, साथ ही घटनास्थल और गांव के लोगों से मामले को लेकर पूछताछ की. महिला की मौत कैसे हुई है यह जांच के बाद ही सामने आ पायेगा. मिली जानकारी के अनुसार मायके वालों के आरोप पर पुलिस ने फिलहाल हत्या का केस दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि जिस कुएं में शव मिला है वह महिला के घर के बगल में ही स्थित है, साथ ही कुआं में पानी भी नहीं के बराबर था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel