वरीय संवाददाता, देवघर. राजकीय श्रावणी मेला-2025 के दौरान कांवरिया पथ व संपूर्ण मेला क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को बनाये रखने व श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण के लिए लगभग साढ़े 12 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. इनमें से रांची व लोहरदगा जिलों को छोड़कर राज्य के लगभग सभी जिलों -पलामू, गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज, पाकुड़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, गिरिडीह, बोकारो सहित अन्य से हजारों की संख्या में पुलिसकर्मी और जैप के विभिन्न टुकड़ियों की पुलिस सहित आश्रु गैस, बम डिस्पोजल व श्वान दस्ते की टीमें बुधवार की शाम तक देवघर पहुंच चुकी है. इनके अलावा जामताड़ा, पलामू सहित चार जिलों की महिला पुलिसकर्मी भी देवघर पहुंची हैं. इन सभी को जिला पुलिस प्रशासन की पहल पर शहर के अलग-अलग स्थलों पर रहने की व्यवस्था की गयी है. उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय से आइजी(अभियान) ने आदेश जारी कर राज्य के विभिन्न जिलों के पुलिसकर्मियों समेत विशेष शाखा के पुलिसकर्मी, ट्रेनिंग सेंटर, पदमा में प्रशिक्षणरत पुलिसकर्मी, जंगल वारफेयर के जवान, जैप, आइआरबी, एसआइआरबी की कई कंपनियां और रैफ आर विभिन्न टीमों की प्रतिनियुक्ति देवघर में आठ जुलाई से 11 अगस्त तक के लिए की है. इससे पूर्व संताल परगना रेंज, दुमका के आइजी ने मुख्यालय से श्रावणी मेला-2025 के दौरान देवघर में विधि-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय से पुलिसकर्मियों की मांग की थी. ताकि लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण कराने के साथ-साथ शहर में जाम से मुक्ति और अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश को रोकने पर ध्यान केंद्रित किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है