मधुपुर . प्रखंड के जगदीशपुर स्थित पीड़ित संस्था की ओर से संचालित आनंदालय पब्लिक विद्यालय परिसर में गुरुवार से भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के सौजन्य से विकास आयुक्त हस्तशिल्प सेवा केंद्र देवघर द्वारा तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन हस्तशिल्प विकास आयुक्त शत्रुघ्न कुमार, पीड़ित व विद्यालय की निदेशिका इंदिरा दास गुप्ता व प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर हस्तशिल्प विकास आयुक्त ने कहा कि जागरुकता के माध्यम से बच्चों को हैंडीक्राफ्ट की जानकारी दी जा रही है. ताकि बच्चे अनुपयोगी वस्तुओं से आर्ट क्राफ्ट कर सामग्री बना सके. उन्होंने कहा कि भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए कई प्रकार की योजना चलायी जा रही है. इन योजनाओं से जुडकर महिलाएं घरेलू उत्पाद के माध्यम से आत्मनिर्भर हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इन महिलाओं को आचार बनाने, मिट्टी की सामग्री, कागज के प्याले समेत अन्य कई तरह की सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. स्कूली बच्चों को बांस से बना कलम स्टैंड दिया गया है. मौके पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र- छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है