संवाददाता, देवघर. केंद्र सरकार से देवघर जिले के 10 प्रखंडों के 1.10 लाख मनरेगा के मजदूरों को पिछले तीन महीने से बकाया मजदूरी का भुगतान कर दिया गया है. मनरेगा कोषांग से सीधे मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर किये जा रहे हैं. पूरे जिले के 1.10 लाख मजदूरों का पांच करोड़ रुपये बकाया था.
मजदूरों को 31 मार्च तक के बकाये राशि का भुगतान ग्रामीण विकास मंत्रालय से की गयी है.मनरेगा में 272 रुपये मजदूरी दर है, इसमें 27 रुपये राज्य सरकार दे रही थी व शेष राशि भारत सरकार से नहीं मिल रही थी. तीन महीने से इन मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने से मनरेगा का काम भी देवघर में प्रभावित हो गया था. मनरेगा सिंचाई कूप निर्माण, डोभा, मिट्टी मोरम रोड, ट्रेंच कटिंग सहित अन्य योजनाएं प्रभावित हो गये थे. नियमित मजदूरी नहीं मिलने से मनरेगा की योजनाएं भी पेंडिंग अधिक हो रही थी, पूरे जिले में 20 हजार मनरेगा की योजनाएं पेंडिंग हो गयी है. अब भुगतान होने से इन योजनाओं के कार्य में तेजी आयेगी. सबसे अधिक मोहनपुर व पालोजोरी प्रखंड में था. मोहनपुर प्रखंड में 85 लाख रुपये व पालोजोरी प्रखंड में 75 लाख रुपये बकाया था.किस प्रखंड के कितना भुगतान
पालोजोरी- 75 लाख, मोहनपुर- 85 लाख , सारठ- 75 लाख, मधुपुर- 65 लाख, देवीपुर- 55 लाख, करौं- 55 लाखसारवां- 30, सोनारायठाढ़ी- 40 लाख, मारगोमुंडा- 15, देवघर- 12 लाखडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है