वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के रांगा मोड़ निवासी छात्र आनंद कुमार सिंह के साथ बासुकिनाथ यात्रा के दौरान एक बड़ी ठगी की घटना हो गयी. पूजा के लिये 10 जून को वह बासुकिनाथ गया था, जहां प्लेटफॉर्म पर उसके मोबाइल की पॉकेटमारी हो गयी. मोबाइल चोरी की शिकायत उसने जरमुंडी थाना में दर्ज करायी. पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग का भरोसा देकर सिम बंद नहीं कराने की सलाह दी. इसी बीच दूसरे दिन यानी 11 जून को आनंद के खाते से 85 हजार रुपये की निकासी हो गयी. पीड़ित ने बताया कि चोरी हुआ मोबाइल उसके बैंक एकाउंट से लिंक था.आनन-फानन में उसने ऑनलाइन पोर्टल पर साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करायी. शुक्रवार को वह देवघर साइबर थाना पहुंचा और मामले की पूरी जानकारी दी. युवक मूल रूप से बिहार के बांका जिले का निवासी है, लेकिन फिलहाल वह देवघर के रांगा मोड़ क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. सिम बंद न कराने की सलाह देना अब भारी पड़ता दिख रहा है. पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है