मधुपुर . प्रखंड के गोविंदपुर स्थित आरएन शाही प्लस-टू उच्च विद्यालय की छात्रा तन्नु प्रिया शाही ने इंटरमीडिएट कला संकाय की परीक्षा में 92.20 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनी है. तन्नु प्रिया को पूरे झारखंड में छठा स्थान मिला है. तन्नु प्रिया ने प्रदेश के टॉप टेन व जिला टॉपर बनकर अपने घर परिवार के साथ ही विद्यालय का नाम भी रौशन किया है. विद्यालय कि ओर से तन्नू प्रिया शाही को कुल 461 अंक मिले हैं. तन्नु प्रिया ने इसके पूर्व मैट्रिक में भी इसी विद्यालय से प्रथम स्थान में सफलता प्राप्त किया था. तन्नु प्रिया का पिता प्रदीप शाही ऑटो चालक है. जबकि माता गृहणी है. परीक्षा परिणाम से पूरे घर में खुशी का माहौल है. तन्नु प्रिया ने बताया कि वह आगे चलकर सिविल सेवा में जाना चाहती है. उसकी सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य अतुल कृष्ण राय समेत अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है. उन्होंने बताया कि तन्नु प्रिया की विद्यालय में उपस्थिति शत प्रतिशत रही है. उन्होंने बिना कोचिंग किये ही सफलता पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है