26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : पहले सेमीफाइनल में बोकारो वूमेंस टीम ने देवघर टीम को दी मात फाइनल में रांची से टक्कर

वरीय संवाददाता, देवघर . जेएससीए की ओर से जमशेदपुर के मैदान में खेले गये इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 वूमेंस टी-20 टूर्नामेंट के पहला सेमीफाइनल मैच बोकारो वूमेंस टीम व देवघर

वरीय संवाददाता, देवघर . जेएससीए की ओर से जमशेदपुर के मैदान में खेले गये इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 वूमेंस टी-20 टूर्नामेंट के पहला सेमीफाइनल मैच बोकारो वूमेंस टीम व देवघर वूमेंस टीम के बीच खेला गया. मैच में बोकारो वूमेंस की टीम ने जमशेदपुर को नौ विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं दूसरे मैच में रांची ने धनबाद को हराया और फाइनल में जगह बना ली. अब मंगलवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में बोकारो टीम का मुकाबला रांची टीम से होगा. इससे पूर्व देवघर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 70 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से स्वास्तिका पलक ने सर्वाधिक 13 रन बनाये. बोकारो टीम की गेंदबाज भूमिका कुमारी व प्रीति कुमारी ने दो-दो विकेट व प्रियंका राज ने एक विकेट लिये. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोकारो टीम ने 16.3 ओवर में एक विकेट खोकर 72 रन बनाये व जीत हासिल कर ली. बल्लेबाज आभा चौहान व साक्षी कुमारी ने 29-29 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी. हरफनमौला प्रदर्शन करने के लिए बोकारो की प्रीति कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह जानकारी टीम के कोच निवास मंडल ने दी. मंगलवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाना है. ग्रुप से लेकर सेमीफाइनल तक खेले गये मैचों में किये गये प्रदर्शन के आधार पर देवघर की दो बल्लेबाज सुलेखा टुडू व पूर्णिमा कुमारी टूर्नामेंट के लीडर बोर्ड के बेस्ट 10 बल्लेबाजों में शामिल है. सुलेखा जहां दूसरे स्थान पर काबिज है, वहीं पूर्णिमा चौथे स्थान पर काबिज है. ॰जमशेदपुर में खेले गये दोनों सेमीफाइनल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel