प्रतिनिधि, मधुपुर . नगर परिषद व पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाकर शहर के विभिन्न सड़कों से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान गांधी चौक, थाना रोड, सरदार पटेल रोड, हटिया रोड, स्टेशन रोड व डालमिया कूप के आसपास से दुकानों के सामने किये गये अतिक्रमण को हटा कर सड़क खाली करायी गयी. अतिक्रमण हटाने के दौरान फुटपाथी दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल रहा. कई ठेला दुकानदार अपने- अपने ठेला लेकर इधर उधर भागते नजर आये. हालांकि एक घंटे बाद ही नगर परिषद की टीम के जाने के बाद दुकानें दोबारा गांधी चौक पर सज गयीं. बताते चले कि गांधी चौक में अतिक्रमण से प्रत्येक दिन घंटों जाम का सामना लोगों को करना पड़ता है. स्कूली छात्र- छात्राएं समेत राहगीर को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहर में सब्जी मंडी रहने के बाद भी दर्जनो ठेला वाले गांधी चौक में अवैध रूप से सब्जी की दुकानें लगा रहे हैं, जिसके कारण 60 फीट की चौड़ी सड़क घटकर कर 10 फीट रह गयी है और इससे सड़क जाम हो रहा है. इन दिनों मधुपुर शहर के लिए यह जाम स्थायी समस्या बन गयी है. वहीं प्रशासन भी अतिक्रमण हटाने के नाम पर आधे घंटे का खानापूर्ति कर लौट जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है