22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : रजिस्ट्रेशन व परीक्षा फॉर्म भरने में निर्धारित शुल्क से ज्यादा वसूली का आरोप, जैक सचिव ने मांगी रिपोर्ट

वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर स्थित बिहारी लाल सर्राफ उच्च विद्यालय, रिखिया में पढ़ाई करने वाले 11वी के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क व इंटर की परीक्षा फॉर्म (2025) के भरे

वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर स्थित बिहारी लाल सर्राफ उच्च विद्यालय, रिखिया में पढ़ाई करने वाले 11वी के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क व इंटर की परीक्षा फॉर्म (2025) के भरे जाने के दौरान निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूले जाने और शुल्क लेने में बहुत से छात्रों को जाति केटेगरी का लाभ नहीं देने का भी मामला सामने आया है. मामले में कहा जा रहा है कि सभी छात्रों से सामान्य जाति के हिसाब से ही निर्धारित शुल्क लिया गया है.

विभागीय जानकारी के अनुसार उपरोक्त मामलों में शिकायत मिलने के बाद जैक के सचिव ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. सचिव ने मामले में देवघर के जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर अविलंब रिपोर्ट मांगी है. छात्रों के साथ ही अभिभावकों का आरोप है कि बिहारी लाल सर्राफ उच्च विद्यालय, रिखिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुलेखा विश्वास ओर नामांकन प्रभारी पीजीटी शिक्षक रितिश चक्रवर्ती, मुकेश कुमार, हेमकांत पंडित व अविनाश दास ने 11वीं कक्षा की परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुल्क व इंटर परीक्षा, 2025 के परीक्षा फॉर्म भरने के एवज में निर्धारित शुल्क से ज्यादा की राशि छात्रों से वसूली है. जैक को मिली जानकारी के अनुसार पंजीयन व परीक्षा फॉर्म के एवज में 80 से 90 हजार रुपये की अवैध वसूली का आरोप है. जैक सचिव ने शिकायत की कॉपी भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को मुहैया कराते हुए उपरोक्त मामले की जांच कर नियमानुकूल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सचिव ने शिक्षा विभाग देवघर के अधिकारियों को जांच के बाद की गयी कार्रवाई के साथ अपने मंतव्य की रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

कहते हैं डीइओ

बीएल सर्राफ उच्च विद्यालय, रिखिया का मामला संज्ञान में आया है. उस मामले में छात्रों के अभिभावकों से पक्ष मांगा गया है. जल्द ही दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठाकर पूरे मामले की पड़ताल की जायेगी. वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक व अन्य कर्मचारियों को शो-कॉज करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है.

बिनोद कुमार, डीइओ, देवघर

हाइलाइट्स

॰जैक सचिव ने डीइओ से मांगी जांच रिपोर्ट

॰ डीइओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक व अन्य कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel