23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : रंगदारी को लेकर मुखिया समेत चार पर फायरिंग व धमकी की प्राथमिकी दर्ज

प्रभात खबर टोली, देवघर / मोहनपुर . रिखिया थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर-कुंडा मार्ग स्थित बंधा मुहल्ले में एक बीयर बार में गुरुवार की देर शाम हुई मारपीट और हंगामा ने

प्रभात खबर टोली, देवघर / मोहनपुर . रिखिया थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर-कुंडा मार्ग स्थित बंधा मुहल्ले में एक बीयर बार में गुरुवार की देर शाम हुई मारपीट और हंगामा ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में एक पक्ष के कुंदन कुमार सिंह ने रिखिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना में बिहार के लखीसराय जिले के राजलक्ष्मीपुर के मुखिया विकास कुमार समेत चार लोगों पर जानलेवा हमले, रंगदारी और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाये गये हैं. सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी विकास कुमार को हिरासत में लेकर रिखिया पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, घटना स्थल से पुलिस को गोली का एक खोखा भी मिला है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गयी है. प्राथमिकी के अनुसार, गुरुवार की शाम करीब 06:20 बजे बंधा स्थित ब्लू बीयर बार में कुंदन कुमार सिंह बीयर पीने पहुंचा था. वहां पहले से ही सामने की टेबल पर राजलक्ष्मीपुर के मुखिया विकास कुमार बैठे हुआ था. कुंदन को देखकर उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए रंगदारी की मांग की और गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे. इसके कुछ ही देर बाद विकास का साला विश्वनाथ कुमार भी मौके पर पहुंचा और कुंदन को जमीन पर पटक कर मारपीट शुरू कर दी. किसी तरह बचकर निकले कुंदन ने इस घटना की जानकारी अपने करीबी लोगों को दी, जिसके बाद पंचायती की बात उठी. शाम करीब 07:00 बजे कुंदन अपने दो-तीन साथियों के साथ मुखिया विकास के घर पहुंचा. लेकिन आरोप है कि विकास अपने हाथ में पिस्तौल लेकर बाहर निकला और विश्वनाथ के साथ मिलकर उन्हें धमकाने लगा, साथ ही आरोपी रोशन कुमार भी चाकू लेकर वहां मौजूद था. उसी वक्त विकास कुमार के मोबाइल पर एक फोन आया, जिसके बाद उसने कहा कि ढिलन सिंह का आदेश मिल गया है और तुरंत तीन राउंड फायरिंग कर दी. हालांकि इस हमले में कुंदन बाल-बाल बच गया. आरोप है कि तीनों ने खुद को ढिलन उर्फ ब्रजनंदन गिरोह का सदस्य बताते हुए पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी. मौके पर मौजूद एक काले रंग की स्कॉर्पियो से चाकू निकाले जाने और उसमें लाठी-डंडा रखे होने की भी बात शिकायत में दर्ज की गयी है. पुलिस को सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू हुई और मुख्य आरोपी विकास कुमार को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पूरे घटनाक्रम से बंधा मुहल्ले में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच कर रही है. मामले में बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के राजलक्ष्मीपुर के मुखिया गढ़ लक्ष्मीपुर के मूल निवासी वर्तमान में बंधा मुहल्ले में बीयर बार के पीछे रहने वाले विकास कुमार सहित उसके साले अमहरा थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी विश्वनाथ कुमार, बड़हिया थाना क्षेत्र के रोशन कुमार व लखीसराय के ही पिपरिया बालीपुर गांव निवासी ढीलन सिंह उर्फ ब्रजनंदन शर्मा को आरोपी बनाया गया है. *बीयर बार में रंगदारी के लिये मुखिया पर मारपीट करने का आरोप *जान से मारने की नीयत से तीन राउंड फायरिंग करने का आरोप * पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया गोली का खोखा *आरोपियों ने खुद को ढिलन उर्फ ब्रजनंदन गिरोह का सदस्य बताकर दी धमकी *एक काले रंग की स्कॉर्पियो से निकाला गया चाकू, जिसमें रखे थे लाठी-डंडे भी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel