मधुपुर . प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पिछले डेढ़ माह पूर्व हुई ओलावृष्टि से सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों को हुई क्षति का भुगतान किया गया. किसानों की फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रखंड के 78 किसानों के बीच एक लाख 42 हजार 664 रुपये का चेक पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने वितरण किया. मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि जब गांव के किसान मजबूत होंगे तभी देश मजबूत होगा. अन्नदाताओं को सरकार से हर संभव मदद और सहयोग मिलना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मधुपुर प्रखंड का साप्तर इलाका सालों से सब्जी उत्पादकों का प्रमुख क्षेत्र रहा है. कहा कि गांव के विकास के लिए अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र में काम किया, जिस तत्परता से ओलावृष्टि से किसानों के सब्जी उत्पादन को हुए नुकसान की भरपाई की दिशा में जिला प्रशासन ने काम किया है वह बेहद सराहनीय है. उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली व विकास के लिए हर संभव कार्य किया जायेगा. उन्होंने किसानों से पूरी मेहनत के साथ फसल उत्पादन करने को प्रेरित किया. जिला अपर समाहर्ता हीरा कुमार ने कहा कि किसानों की फसल के नुकसान को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी गंभीरता से काम किया है और आगे भी किसानों के हित में कार्य करेगी. मौके पर एसडीओ राजीव कुमार, सीओ यामुन रविदास, प्रदेश कांग्रेस सचिव शबाना खातून, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डा. हरेराम जी दिनकर, अजहर अंसारी, मो. राजा, परवेज अंसारी, रजनी मुर्मू, राजेंद्र यादव, खुर्शीद आलम, विकास कुमार समेत प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे.हाइलाइट्स
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने सब्जी उत्पादक किसानों को चेक सौंपा॰ओलावृष्टि से नष्ट हुई सब्जी की फसल का मिला मुआवजा॰78 किसानों के बीच वितरित किये गये 1.42 लाख के चेक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है