24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : सडेन डेथ नियम से देवघर की टीम ने मोहनपुर को 3-2 से हराया

वरीय संवाददाता, देवघर. स्थानीय केकेएन स्टेडियम में गुरुवार को 64वीं सुब्रतो इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें देवघर जिले के विभिन्न प्रखंडों की विजेता टीमों ने भागीदारी निभायी. अंडर-15

वरीय संवाददाता, देवघर. स्थानीय केकेएन स्टेडियम में गुरुवार को 64वीं सुब्रतो इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें देवघर जिले के विभिन्न प्रखंडों की विजेता टीमों ने भागीदारी निभायी. अंडर-15 बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला देवघर और मोहनपुर के बीच हुआ. संघर्षपूर्ण मैच बराबरी पर रहने के कारण सडेन डेथ नियम से देवघर की टीम ने 3-2 से मोहनपुर पर जीत दर्ज की. इससे पहले टूर्नामेंट की शुरूआत जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ने किया.

उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि डीएसइ मधुकर कुमार, डीएसओ संतोष कुमार, एडपीओ देवघर अंबुज पांडेय, एएसए के फील्ड मैनेजर रामसागर, जिला समन्वयक आभा मंडल, एडीओ रानू बोस, सुनीता कुमारी विभिन्न प्रखंडों के बीपीओ रोशन कुमार सिंह, मधु कुमारी भी उपस्थित थी. मैच के अंत में विजयी टीम देवघर के खिलाड़ियों को ट्राफी और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया.

खेल शिक्षकों का रहा योगदान

जिलास्तरीय सुब्रतो फुटबाल प्रतियोगिता अंडर -15 बालक वर्ग के सफल आयोजन में शारीरिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों- मनीष कुमार सिंह, अभिषेक सिह, भैया शक्ति सिंह, शेख मोहमद शाहिद, पंकज सिंह, संतोष कुमार पटेल, ठाकुर मणि भूषण, निर्भय यादव, अखिलेश राजभर ,मधुसूदन सिंह, प्रवीण यादव, राकेश रंजन, निर्मलेंदु गायन, निर्मल वर्मा, श्याम मिलन मौर्य, वीरेंद्र डे, मयूरी कुमारी, अमित द्विवेदी, एसएन दुबे आदि की अहम भूमिका रही. मैच में रेफरी की भूमिका चेतराम श्रृंगारी, संजय चटर्जी, गणेश श्रृंगारी, आलोक बोह, रविनाथ मुर्मू, भूतनाथ टुडू, घनश्याम राणा निभा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel