मधुपुर. नगर परिषद क्षेत्र में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल जन आजीविका योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत शनिवार को लालगढ़ में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के प्रशिक्षण व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आजीविका योजना के तहत शहर के गरीब महिलाओं को आजीविका से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, साथ ही क्षेत्रीय संघ का निबंधन व वित्तीय साक्षरता का भी प्रशिक्षण उन्हें दिया गया. ताकि अपने पैसे का सही जगह निवेश कर लाभ ले सके. कार्यक्रम में उपस्थित नगर मिशन प्रबंधक विजय ने बताया कि नगर विकास व आवास विभाग झारखंड सरकार के द्वारा निकाय में दीनदयाल जन आजीविका योजना का संचालन किया जा रहा है. इसके तहत शहरी गरीब महिलाएं, पथ विक्रेता, केयर वर्कर, निर्माण कार्य में जुड़े, सफाई कर्मी, डिलीवरी वर्कर, हेल्थ वर्कर, शहरी गरीब का सर्वे किया जा रहा है, जिससे चिह्नित करने के बाद सरकार की योजना के तहत लाभ दिया जायेगा, साथ ही उपस्थित महिलाओं को नशा मुक्ति अभियान से जुड़ने का भी आह्वान किया. मौके पर विकास कुमार, नीरज कुमार, पवन पांडे, मो. अली, बेली देवी, ललिता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है