22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : शिव व पार्वती विवाह प्रसंग से शुरू हुई संगीतमय राम कथा, उमड़े श्रद्धालु

संवाददाता, देवघर. स्थानीय विलियम्स टाउन स्थित चित्रकूटधाम में नौ दिवसीय राम कथा प्रारंभ हो गया. इसका समापन तीन मई को होगा. हर दिन संध्या छह बजे से रात के नौ

संवाददाता, देवघर. स्थानीय विलियम्स टाउन स्थित चित्रकूटधाम में नौ दिवसीय राम कथा प्रारंभ हो गया. इसका समापन तीन मई को होगा. हर दिन संध्या छह बजे से रात के नौ बजे तक प्रवचन होगा. राम कथा की शुरुआत कथा वाचक कपिल भाई ने भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह प्रसंग से की. उन्होंने श्री शिव पार्वती विवाह प्रसंग पर चर्चा के पूर्व मङ्गलाचरण, श्री राम-कथा, श्रीराम नाम सती प्रसंग, पार्वती जी का अवतरण, पार्वती की कठिन तपस्या, कामदेव का भस्म होना, भगवान शंकर जी की स्वीकृति के बाद शिव गणों के उनका श्रृंगार करने के बारे में विस्तार से चर्चा की. बताया कि पार्वती की माता ममना जी जब दूल्हे स्वरूप श्री शिव जी का परिछन करने जाती हैं तो भगवान शंकर का विकट वेश देखकर भयभीत हो जाती हैं. तब देवर्षि नारद को कोसते हुए कहती है कि किस प्रकार का वर उन्होंने पार्वती के लिए खोजा है. फिर नारद भगवान शिव की महिमा के संबंध पार्वती माता को बताते हैं. मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति अध्यक्ष आरपीएमपुरी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, महामंत्री अंजनी कुमार मिश्रा, संयोजक योगेंद्र नारायण सिंह, सचिव पंकज सिंह भदोरिया, उमेश प्रसाद सिंह संरक्षण मंडली के कृष्णकांत मालवीय, संतोष कुमार, डाॅ नागेश्वर शर्मा, अवध विहारी प्रसाद, सुनील कुमार ठाकुर, इंद्रा नंद सिंह, श्यामदेव राय, गिरिश प्रसाद सिंह, रीता चौरसिया ओपी मिश्रा, दिलीप श्रीवास्तव, सहयोगी सदस्यों में भुनेश्वर प्रसाद सिंह, जयराम सिंह, सियाराम जी, सखीचंद्र प्रसाद सिंह, कामानंद सिंह, राम श्रृंगार पांडे, शंभु प्रसाद वर्मा आशीष वाजपेयी, अर्जुन प्रसाद सिंह , शिव नंदन सिंह शधिकांत झा, राधाकांत झा, निशा सिंह, रूबी द्वारी, संध्या, विजया सिंह, अरुण झा अंबिका प्रसाद सिंह, अलका सोनी, अरुण झा ,अंबिका प्रसाद ,रमेश कुमार रमण, विष्णु देव प्रसाद सिंह , संत पुपरी आदि लोग लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel