संवाददाता, देवघर .नगर निगम की ओर से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी पूरी हो गयी है. नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने निगम की सभी शाखाओं को लगा दिया है. इसमे सहायक नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, सभी शाखाओं के प्रभारी शामिल है. नगर आयुक्त खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. इस बार शिवभक्तों को पेयजल की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. इसके लिए मेला क्षेत्र से लेकर रूट लाइन तक पेयजल की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए स्टैंड पोस्ट, पानी टैंकर, चापानल, प्याऊ आदि चार स्तर तय किये गये हैं. सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने बताया कि श्रावणी मेले में शिवभक्तों को पेयजल से जूझना नहीं पड़ेगा. निगम की ओर से स्टैंड पोस्ट, पानी टैंकर, चापानल, प्याऊ आदि चार स्तर से कुल 1683 जगहों में पेयजल की व्यवस्था की गयी है. रूट लाइन में कांवरियों को कतार में ही पेयजल उपलब्ध हो जायेगा. कांवरियों को कतार से बाहर निकलने की जरूरत नहीं होगी. कुमैठा से लेकर तिवारी चौक तक रूट लाइन में 176 जगहों में स्टैंड पोस्ट लगाया गया है. रूट लाइन से लेकर मेला क्षेत्र में कुल 76 जगहों में पानी टैंकरों से जलापूर्ति की जायेगी. निगम क्षेत्र के सभी 1381 चापानलों की मरम्मत कर चालू किया गया है. इस बार प्याऊ के लिए सर्वेक्षण कर कुछ बदलाव किया गया है. इसमें मेला क्षेत्र में भीड़ वाले कुल 50 जगहों में प्याऊ लगाया गया है. इसमें 15 पुराने जगहों को बदल कर नये जगहों में प्याऊ लगाया गया है. निगम जल शाखा टीम को पूरी व्यवस्था पर नजर रखने का सख्त निर्देश दिया गया है. जल शाखा के जेइ सुमन कुमार के नेतृत्व में सभी मिस्त्री व सहयोगी काम करेंगे.एक नजर पेयजल व्यवस्था पर
176 जगहों में स्टैंड पोस्ट76 जगहों में पानी टैंकरों से जलापूर्ति 1381 चापानलों से पेयजलापूर्ति 50 जगहों में प्याऊ की व्यवस्था
15 पुराने जगहों को बदल कर नये जगहों में लगा प्याऊडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है