वरीय संवाददाता, देवघर. बासुकीनाथ-देवघर मुख्य पथ पर तालझारी थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरे एक वाहन के चालक का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पेड़ से जा टकरायी और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में दो महिला श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद तालझारी थाने की पुलिस ने दोनों घायल महिला को इलाज के लिए एंबुलेंस से देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उनलोगों को बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन दोनों घायल महिलाओं को लेकर हायर सेंटर के लिए निकल गये. घटना में बिहार के नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के इनवास गांव निवासी पम्मी कुमारी व मुस्कान कुमारी घायल हुई हैं. घायलों के परिजन मिथुन कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को वे लोग ओमनी कार में बैठकर बाबाधाम पूजा अर्चना करने पहुंचे. सुबह में बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के बाद बाबा बासुकिनाथ जा रहे थे. उसी क्रम में तालझारी थाना क्षेत्र के पास चालक की असावधानी के कारण संतुलन बिगड़ गया और कार सामने पेड़ से टकरा गयी. घटना में मुस्कान कुमारी व पम्मी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं गाड़ी में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है