संवाददाता, देवघर . श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर सोमवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कांवरिया पथ, मेला क्षेत्र व कांवरिया रूट लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने बाघमारा बस स्टैंड, बाघमारा टेंट सिटी, कोठिया टेंट सिटी निर्माण स्थल, सरसा, भलुवा, परित्राण पार्किंग स्थल सहित दुम्मा बॉर्डर का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर की जाने वाली तैयारियों से अवगत हुए.
डीसी ने बाघमारा बस स्टैंड व कोठिया में श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए बनाये जाने वाले टेंट सिटी में सुविधा व सुरक्षा के साथ साफ-सफाई, पेयजल और वेंटिलेशन पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिया, साथ ही टेंट सिटी से शौचालय की निश्चित दूरी के अलावा बिजली व्यवस्था बेहतर रखने का निर्देश दिया. डीसी ने परित्राण के समीप वाहन पड़ाव स्थल पर बेरिकेडिंग, महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, स्नानगृह की व्यवस्था करने का भी निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया. मेला के दौरान स्वास्थ्य कैंप, साउंड सिस्टम, साफ-सफाई और बैनर-पोस्टर के माध्यम से आवश्यक प्रचार-प्रसार करने काे कहा गया.कांवरिया पथ में बिछाये जायेंगे महीन बालू
डीसी ने कांवरिया पथ दुम्मा बॉर्डर से पैदल निरीक्षण करते हुए महीन बालू बिछाव, बिजली के तारों को ऊपर व दुरुस्त करने के अलावा चापानलों के आसपास सफाई व अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कांवरिया पथ में बालू बिछाने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, साथ ही पूरे कांवरिया पथ पर महीन बालू का ही प्रयोग करने काे कहा. उन्होंने पैदल निरीक्षण के क्रम में निर्माणाधीन प्रशासनिक शिविर, ओपी, स्वास्थ्य केंद्र , विद्युत व्यवस्था, सूचना-सह-सहायता केंद्र, होल्डिंग प्वाइंट, शौचालय, स्नानागर, इंद्र वर्षा के कार्यों का जायजा लेते हुए समय पर सारे कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने पीएचइडी अभियंता को कांवरिया पथ के किनारे व गांव के बाहर पथों की विशेष साफ-सफाई करने का निर्देश दिया. नलों से निकलने वाले पानी कांवरिया पथ पर जहां-तहां न बहे इसका ध्यान रखना है.होल्डिंग प्वाइंट में किसी भी सूरत में असुविधा नहीं होनी चाहिए
डीसी ने सरकार भवन मोड़, तिवारी चौक, जलसार मोड़, शिवगंगा व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई और कचड़ा उठाव पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश नगर निगम को दिया. उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में 24 घंटे सफाई व्यवस्था होनी चाहिए. इस दौरान इंट्रीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों सहित मनसिंघी, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक में तैयारियों का जायजा लेते हुए सारी तैयारियां समय पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा होल्डिंग प्वाइंट में श्रद्धालुओं के लिए सारी सुविधा होनी चाहिए. किसी भी सूरत में असुविधा नहीं होनी चाहिए. इस मौके पर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार सहित अन्य पदाधिकारी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है