संवाददाता, देवघर. विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल जिला इकाई देवघर की एक बैठक बैद्यनाथ धाम स्टेशन के निकट हुई, जिसमें मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल में हिंदू परिवार के साथ हिंसा और उत्पीड़न की घटना पर राज्य सरकार की चुप्पी पर संगठन की ओर से किये जाने वाले कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया गया. चर्चा के दौरान बताया कि वक्फ़ कानून के बहाने से पश्चिम बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा और दंगों में हिंदुओं का उत्पीड़न व्यापक स्तर पर किया जा रहा है. राज्य सरकार ने इस परिवार की रक्षा के लिए अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है. संगठन ने कहा कि इसके मूल में मुस्लिम तुष्टिकरण की दुर्भावना ही है. बताया कि ऐसी हिंदू विरोधी सरकार को निलंबित कर अविलंब राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर 19 अप्रैल शनिवार को पूरे भारत में विश्व हिंदू परिषद्-बजरंग दल प्रदर्शन व महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन देने के लिए आयोजन करेगा. बैठक में मुख्य रूप से विभाग सह मंत्री विक्रम सिंह, जिला मंत्री अशोक कुमार, जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, जिला गौ रक्षा प्रमुख संजय देव, नगर सह संयोजक शिवनाथ राव, सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है