24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : दो मई से सुपर स्पेशियलिटी में हर दिन दो विशेषज्ञ विभागों की चलेगी ओपीडी

एसएनएमएमसीएच के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी में दो मई से तीन नये विभागों के साथ पांच विशेषज्ञ विभागों की ओपीडी सेवा शुरू हो जायेगी. इसे लेकर बुधवार को अस्पताल प्रबंधन

एसएनएमएमसीएच के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी में दो मई से तीन नये विभागों के साथ पांच विशेषज्ञ विभागों की ओपीडी सेवा शुरू हो जायेगी. इसे लेकर बुधवार को अस्पताल प्रबंधन ने ड्यूटी रोस्टर जारी कर दिया है. सुपर स्पेशियलिटी में सोमवार से शुक्रवार हर दिन दो विशेषज्ञ विभागों की ओपीडी का संचालन होगा. शुक्रवार को प्लास्टिक सर्जरी व रेडिएशन ऑन्कोलॉजी की ओपीडी के साथ शुरुआत होगी.

किस दिन किस विभाग का ओपीडी

सोमवार :

यूरोलॉजी में डॉ गाैरव प्रकाश व न्यूरो सर्जरी में डॉ राजेश कुमार सिंह मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देंगे.

मंगलवार :

प्लास्टिक सर्जरी के डॉ गौरव पटोदिया व रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के डॉ संदीप कपूर वर्मा सेवा देंगे. बुधवार : मेडिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी के डॉ संजय कुमार सिंह व सर्जीकल ऑन्कोलॉजी के डॉ अली जैद अनवर सेवा देंगे.

गुरुवार :

यूरोलॉजी के डॉ गौरव प्रकाश व न्यूरो सर्जरी के डॉ राजेश कुमार सिंह चिकित्सीय परामर्श देंगे.

शुक्रवार :

प्लास्टिक सर्जरी के डॉ गौरव पटोदिया व रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के डॉ संदीप कपूर वर्मा सेवा देंगे.

शनिवार :

सर्जरी ऑन्कोलॉजी के डॉ अली जैद अनवर मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देंगे.

अधिकारियों ने किया निरीक्षण :

बुधवार को अस्पताल प्रबंधन ने सुपर स्पेशियलिटी का निरीक्षण किया. इस दौरान प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, नोडल डॉ रवि भूषण समेत नियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सक व सुपर स्पेशियलिटी का निर्माण करने वाली कंपनी सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद थे. ओपीडी सेवा शुरू करने को लेकर प्राचार्य ने कमियों को दूर करने का निर्देश एसएनएमएमसीएच के अधिकारियों को दिया. उन्होंने बिजली के बैकअप के लिए इनवर्टर लगाने, रजिस्ट्रेशन काउंटर के लिए वाइफाइ, विभिन्न विभागों में एक्जामिनेशन टेबल, सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट समेत अन्य सामग्री गुरुवार तक मुहैया कराने का निर्देश दिया.

कमियों को दूर करने के बाद बिल्डिंग को टेकओवर करेगा एसएनएमएमसीएच

एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया व अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने कहा कि बिल्डिंग का रंग-रोगन और कमियों को पूरा करने के बाद इसे सीपीडब्ल्यूडी से टेकओवर लिया जायेगा. वर्तमान में बिल्डिंग का निचला तल टेकओवर लिया गया है. इसी में ओपीडी की सेवा शुरू की जायेगी. बिल्डिंग में अन्य कमियों को दूर करने के उपरांत इसे टेकओवर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel