25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: जिला प्रशासन ने दी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि

धनबाद.

संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को आंबेडकर चौक (डीआरएम चौक) पर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस

धनबाद.

संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को आंबेडकर चौक (डीआरएम चौक) पर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक सहित अन्य पदाधिकारियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

आंबेडकर के प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन

एसएसपी श्री जनार्दनन ने कहा कि बाबा साहेब संविधान निर्माण करने और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने लोगों को अंधविश्वास से दूर रहने, भयमुक्त बनने व विवेकशील और शिक्षा ग्रहण कर ज्ञानी बनने की प्रेरणा दी. आज उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन है. वहीं उप विकास आयुक्त ने कहा कि बाबा साहेब ने अपना जीवन समाज के पिछड़े वर्गों, दलितों और गरीबों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया. उन्होंने सामाजिक न्याय व समानता के लिए ही लड़ाई नहीं लड़ी, बल्कि महिला सशक्तीकरण की भी बात की. इस मौके पर नेशनल फेडरेशन ऑफ आंबेडकर मिशन, धनबाद के अध्यक्ष शशि भूषण कुमार, नगर निगम के चीफ इंजीनियर अनूप कुमार सामंता, सिटी मैनेजर विशाल कुमार, सुपरवाइजर चिंटू कुमार, डीआरडीए के मनीष कुमार आदि ने बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel