Dhanbad News :
लोयाबाद थाना में सोमवार को लोयाबाद कोक प्लांट के एक पति-पत्नी विवाद का मामला पहुंचा. विवाहिता पति के साथ अलग रहना चाहती है. पति अपने मां-बाप के साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. इस बात से आक्रोशित पत्नी ने थाने में ही सभी के सामने पति को लप्पड़- थप्पड़ कर दी. अचानक घटी इस घटना से वहां पर मौजूद लोग अवाक रह गये. पति बेरोजगार है. मां बाप के साथ रहता है. पत्नी का कहना है कि मैं मुंबई की रहने वाली हुं. तुम मेरे साथ मुंबई चलो, वहीं दोनों मिलकर काम करेंगे और खुशहाल रहेंगे. यह विवाद करीब 15 दिन पहले भी थाना पहुंचा था. थाना प्रभारी पिकू प्रसाद ने विवाहिता को समझा कर घर भेज दिया था, लेकिन विवाहिता अपनी जिद पर अड़ी रही तो अंत में यही निर्णय हुआ कि पति पत्नी के साथ मुंबई जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है