धनबाद.
वासेपुर के फरार अपराधी प्रिंस खान के गुर्गों की तलाश में गुरुवार को सरायढेला थाना की पुलिस एक होटल में तलाशी लेने पहुंची थी. इस दौरान जब अलग-अलग कमराें की तलाशी ली गयी तो अलग-अलग पांच कमरों में आपत्तिजनक स्थित में लड़के-लड़कियां पकड़े गये. पुलिस पांच लड़के व पांच लड़कियों के अलावा होटल के मैनेजर को उठाकर थाना ले आयी है. पकड़े गये सभी लड़के-लड़कियों के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी गयी और थाना बुलाया गया.क्या है मामला
प्रिंस खान गिरोह के गुर्गों को पकड़ने के लिए सभी थाना की पुलिस अचानक कभी होटल तो कभी लॉज में छापेमारी कर रही है. हाल के दिनों में पुलिस ने इसी तरह बाहर के कई अपराधियों को गिरफ्तार किया था. उन लोगों से सूचना मिली थी कि कई अन्य बाहरी अपराधी धनबाद आ रहे हैं. वे होटल में ठहरते हैं और घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त होटल में छापेमारी की.छापेमारी में थाना प्रभारी नूतन मोदी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. बताया जाता है कि जब होटल के मैनेजर से जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी. जब पूछा गया कि कमराें में कौन-कौन हैं तो भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उसके बाद महिला पुलिस की मदद से कई कमराें को खुलवाया गया तो पांच कमराें में आपत्तिजनक स्थिति में युवक व युवती मिले. पुलिस ने सभी के परिजनों को थाना बुलाया. सभी को बांड भरकर छोड़ने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है