धनबाद.
बकरीद को लेकर पहली बार धनबाद पुलिस ने शुक्रवार को मॉक ड्रिल किया. इसके जरिये लोगों को संदेश दिया कि यदि कोई भी व्यक्ति कानून तोड़ेगा और अशांति फैलाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मॉक ड्रिल के दौरान आपात स्थिति से निपटने की लाठीचार्ज, फायरिंग और आंसू गैस के गोले दागने का भी अभ्यास किया गया. बकरीद को लेकर धनबाद में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. वहीं विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया गया.पुलिस, आइआरबी व जैप के जवानों ने लिया भाग
पुलिस केंद्र में आयोजित मॉक ड्रिल में धनबाद पुलिस, आइआरबी व जैप के जवानों ने संयुक्त रूप से भाग लिया. इस दौरान आपात स्थिति में उपद्रवियों से निपटने की विशेष ट्रेनिंग दी गयी. पुलिस ने पहले चेतावनी देकर उपद्रवियों को नियंत्रित करने का प्रयास किया. जब उपद्रवी नहीं माने तो सांकेतिक रूप से लाठीचार्ज व फायरिंग की गयी. आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. एसएसपी प्रभात कुमार ने मॉक ड्रिल की अगुवाई की. उन्होंने जिलावासियों से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की. कहा कि किसी ने भी कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया तो, कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
चौक-चौराहों पर तैनात रहेगी पुलिस
त्योहार में शांति व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया से लेकर हर चौक-चौराहे पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सूचना साझा करने पर उक्त व्यक्ति के साथ ग्रुप एडमिन को भी दोषी माना जाएगा और कार्रवाई की जायेगी.पुलिस को दें अफवाह फैलाने वालों की सूचना
पुलिस की तरफ से जारी संदेश में कहा गया है कि किसी भी अप्रिय घटना या उसके प्रयास, अफवाह फैलाने या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9262998499 / 0326- 2311217 पर दें. डायल 112 पर संपर्क कर भी सूचना दे सकते हैं. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. मॉक ड्रिल के दौरान सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी मुख्यालय वन शंकर कामती, प्रचारी प्रवर अवधेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है