22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिवंगत कैप्टन की बेटियां अपने पिता की विरासत बढ़ाएं आगे : सांसद

तारापुर/ संग्रामपुर/ असरगंज. लोजपा आर के जमुई सांसद अरुण भारती ने बुधवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया और कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती पर चर्चा की. इसके उपरांत

तारापुर/ संग्रामपुर/ असरगंज. लोजपा आर के जमुई सांसद अरुण भारती ने बुधवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया और कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती पर चर्चा की. इसके उपरांत वे तारापुर के प्रखंड अध्यक्ष, जो कई दिनों से बीमार चल रहे हैं, उनसे भी मुलाकात की. वहीं संग्रामपुर के मौजमपुर में दिवंगत कैप्टन के परिजनों से मिले और उनकी बेटियों को अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. असरगंज में भी सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक मिले.

संग्रामपुर

. लोजपा आर के सांसद अरुण भारती क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मौजमपुर गांव पहुंचे. जहां वे हाल ही में दिवंगत हुए कैप्टन संजीव कुमार सिंह के परिजनों से मिले और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. सांसद ने कैप्टन की बेटियों शताक्षी और ओमाक्षी से मिलकर उन्हें प्रेरणा देते हुए कहा कि उनके पिता एक साहसी और देश के लिए समर्पित व्यक्ति थे. उनकी पहचान सेवा भाव से जुड़ी थी. सांसद ने बेटियों से पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. ज्ञात हो कि कैप्टन संजीव कुमार सिंह का निधन 17 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान एक मालवाहक जहाज पर हुआ था और उनका उनका पार्थिव शरीर 20 मई को उनके पैतृक गांव लाया गया था. और अंतिम संस्कार किया गया था. इसके उपरांत सांसद सुपौर जमुआ स्थित खेल मैदान में कार्यकर्ताओं से मिले और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की.

तारापुर

. लोजपा आर के जमुई सांसद अरुण भारती ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान वे तारापुर के प्रखंड अध्यक्ष जयराम मंडल जो कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं, उनके आवास पर पहुंचे व उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथलेश सिंह, जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान, चंद्रशेखर चौधरी, डाॅ सर्वेश, शशिशेखर राणा, रोहित सिंह, उदय पासवान, बिट्टू सिंह, अविनाश उर्फ छोटू मंडल, विशाल आनंद, प्रेम प्रकाश, श्रवण कुमार सहित अन्य माैजूद थे.

असरगंज

. जमुई सांसद अरुण भारती प्रखंड के बेराई गांव निवासी अजय पासवान के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. सांसद ने परिजन से घटना के संबंध में जानकारी ली एवं सरकार द्वारा मिलने वाली अनुग्रह राशि दिलवाने का आश्वासन दिया. मालूम हो कि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी प्रदीप यादव के पुत्र अंकित कुमार से मिलकर हाल-चाल जाना एवं जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मौके पर प्रभारी बीडीओ प्रियंका कुमारी, सीओ उमेश शर्मा, अपर थानाध्यक्ष मो. हसीब, पूर्व उप मुखिया सदानंद सिंह, नगीना सिंह उपस्थित थे. मौके पर मिथुन पासवान, प्रखंड अध्यक्ष उदय पासवान मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel