22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दलित व महादलितों को लाभ देने के लिए चार पंचायतों में लगा शिविर

सबसे ज्यादा भूमि सर्वे समेत सैकड़ों आये आवेदन फोटो-27- शिविर में लगी भीड़. प्रतिनिधि, राजपुर प्रखंड अंतर्गत दलित व महादलितों को लाभ देने के लिए कराये

सबसे ज्यादा भूमि सर्वे समेत सैकड़ों आये आवेदन फोटो-27- शिविर में लगी भीड़. प्रतिनिधि, राजपुर प्रखंड अंतर्गत दलित व महादलितों को लाभ देने के लिए कराये गये सर्वे कार्य का लाभ देने के लिये चार पंचायतों में बीडीओ रवि राज के नेतृत्व में शिविर का आयोजित हुआ.सर्वे में प्राप्त लाभुकों को सरकार द्वारा दलित महादलित को दिये जा रहे 22 प्रकार के सेवाओं का लाभ शिविर के दौरान दिया गया.शिविर के दौरान सबसे अधिक भूमि सम्बन्धित आवेदन दलित महादलितों ने प्रदान किया. बीडीओ ने बताया कि दलित व महादलितों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के लिये डोर टू डोर सर्वे कार्य चल रहा है.रविवार को राजनडीह पंचायत के तराव,मंगरवालिया के सखरा,पड़रिया पंचायत के भटौली व राजपुर में शिविर आयोजित कर लाभ दिया गया.उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे, प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री आवास योजना लाभ, पेंशन, बालिका विवाह, शिक्षा व स्वास्थ्य समेत 22 तरह के लाभ शिविर में लाभुकों या तो दे दिया गया या उन्हें बताया गया कि आपका कार्य प्रक्रियागत है.सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम चल रहा है.कोई भी दलित महादलित परिवार योजनाओं से वंचित नहीं रहेंगे.अगामी बुधवार को भी पंचायत के आधा दर्जन गांव में सरकार के विकास योजनाओं का लाभ देने के लिए शिविर लगाया जायेगा. मौके पर अंचलाधिकारी शिबु, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आजाद, एमओ अभिषेक कुमार समेत सभी विभाग के पदाधिकारी व सर्वे कार्य में लगे कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel