सीवान. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए 05317/05318 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन पांच एवं 12 जुलाई दिन शनिवार को छपरा से तथा छह एवं 13 जुलाई दिन रविवार को आनंद विहार टर्मिनस से दो फेरों के लिये किया जायेगा. 05317 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस अनारक्षित विशेष गाड़ी पांच एवं 12 जुलाई को छपरा से रात्रि 07.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से रात्रि 09.05 बजे, देवरिया सदर से 10.10, गोरखपुर से 11.35 बजे छूटकर दूसरे आनंद विहार टर्मिनस दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी.वापसी यात्रा में 05318 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 06 एवं 13 जुलाई को आनन्द विहार टर्मिनस से दोपहर 03.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 06.10 बजे, देवरिया सदर से 07.25 बजे तथा सीवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में एलएसएलआरडी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है