मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू ने स्नातक द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा 16 से 20 मई तक ली जायेगी. 21 से 29 मई तक सब्सिडयरी पेपर की परीक्षा होगी. दो पालियों में इस परीक्षा में करीब 15 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. 10 मई के बाद इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. प्रथम वर्ष की विशेष परीक्षा में सफल हुए चार सत्रों के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा ली जा रही है. कॉलेजों को कहा गया है कि वे अपने स्तर से भी विद्यार्थियों को इसकी जानकारी उपलब्ध करा दें. यह द्वितीय वर्ष की आखिरी वार्षिक परीक्षा होगी. स्नातक में सीबीसीएस लागू होने के बाद से नए सत्र की परीक्षाएं सेमेस्टर पैटर्न पर ली जा रही हैं.
:::::::::::द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा 10 तक कराएं पूरी
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू की ओर से स्नातक द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा उन परीक्षार्थियों के लिए आयोजित होगी जो द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा में शामिल हुए थे. पांच जिलों में कुल 7 केंद्रों पर प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. मुजफ्फरपुर व वैशाली में 2-2 केंद्र और सीतामढ़ी, माेतिहारी व बेतिया में 1-1 केंद्र पर परीक्षा होगी. इसमें चार सत्रों के 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है