चाकुलिया.
चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत बेंद पंचायत स्थित तेतुलडूंगरी पहाड़ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का कार्य जोरों पर है. इस परियोजना पर लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. विधायक समीर मोहंती ने विधानसभा के कई सत्रों में इस मुद्दे को उठाया था. वर्तमान में पहाड़ी तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि वाहन से सीधे पहाड़ी की चोटी तक पहुंचा जा सके. वहां भव्य जगधात्री मंदिर का निर्माण भी हो रहा है, जिसकी ऊंचाई 50 फीट से अधिक होगी. मंदिर निर्माण में ओडिशा से आए दर्जनों कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं. इसके अलावा, पहाड़ी के एक कोने में जलाशय का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसके मध्य में एक छोटी पहाड़ीनुमा आकृति पर भगवान शंकर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. पर्यटन स्थल की सुंदरता बढ़ाने के लिए आकर्षक झूले, रेस्ट हाउस और हाई मास्ट लाइटें भी लगायी जा रही हैं. वर्ष 2026 तक इस स्थल के आम पर्यटकों के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाने की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है