धालभूमगढ़.
लगातार हो रही बारिश से सुदूर गांव में कई कच्चे मकान ध्वस्त हो गये. अब बारिश से पीड़ित लोग राहत के लिए अंचल कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आमडूबी गांव में लगभग छह घर ध्वस्त हो गये हैं, जबकि नरसिंहगढ़ में तीन लोगों के घर भारी बारिश से ढह गये और परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया. प्रशासन या जनप्रतिनिधियों से अभी तक उन्हें किसी प्रकार की राहत नहीं पहुंचायी गयी है.घर गिरने से घर में रखे सामान बर्बाद हो गये
गुरुवार को अंचल कार्यालय में आमाडूबी की संतरा गोप, बेबी गोप, सुकुल सोरेन, रतनी गोप, सारती गोप, रेवती गोप अपने आवेदन लेकर पहुंची थी. बताया कि घर गिरने से घर में रखे सामान बर्बाद हो गये जबकि कई घरों में दरार आने से अब लोग जान जोखिम में डालकर वहां रहना नहीं चाहते. महिलाओं के साथ पहुंचे आमाडुबी के पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष बैद्यनाथ सोरेन ने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों को अविलंब तिरपाल, राहत सामग्री, खाद्यान्न मुहैया कराया जाए और कर्मचारी द्वारा जांच कर उचित मुआवजा दिलाया जाए ताकि बरसात में वे सुरक्षित रह सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है