26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East singhbhum news: मांगों को लेकर रियर गेट चार घंटे जाम

जादूगोड़ा.यूसिल प्रबंधन के खिलाफ बुधवार की सुबह मांगों को लेकर झारखंडी ऑर्गनाइजेशन अगेंस्ट रेडिएशन (जेओएआर) संगठन ने विरोध किया. संगठन के अध्यक्ष घनश्याम बिरुली के नेतृत्व में लोगों ने यूसिल

जादूगोड़ा.यूसिल प्रबंधन के खिलाफ बुधवार की सुबह मांगों को लेकर झारखंडी ऑर्गनाइजेशन अगेंस्ट रेडिएशन (जेओएआर) संगठन ने विरोध किया. संगठन के अध्यक्ष घनश्याम बिरुली के नेतृत्व में लोगों ने यूसिल के रियर गेट को सुबह 8 बजे से ही जाम कर दिया. इससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना मिलते ही यूसिल प्रबंधन हरकत में आया. जाम के करीब 4 घंटे बाद कंपनी की ओर से जेओएआर के सदस्यों को वार्ता के लिए बुलाया. सभी मांगों पर संतोषजनक वार्ता के बाद जाम को हटाया गया.

15 दिनों के अंदर काम शुरू नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन : अध्यक्ष

वहीं, जेओएआर संगठन के अध्यक्ष घनश्याम बिरुली ने कहा कि प्रबंधन ने सभी मांगों पर सहमति जतायी है. प्रबंधन द्वारा हर बार वार्ता में मांगों को मान लिया जाता है, लेकिन धरातल पर कार्य नहीं किया जाता है. इससे पहले भी 29 मार्च को हमारे संगठन द्वारा रियर गेट जाम किया गया था, उस वक्त भी प्रबंधन द्वारा हमारी मांगों पर दो दिनों के अंदर विचार करने पर सहमति बनी थी ,लेकिन इतने दिन के बाद भी कोई कार्य शुरू नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर एक भी मांगों पर कार्य शुरू नहीं किया गया, तो इस बार उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे और इसकी पूरी जिम्मेवारी यूसिल प्रबंधन की होगी. वार्ता में यूसिल के डीजीएम राकेश कुमार, महेश साहू, संगठन की ओर से घनश्याम बिरुली, दुमका मुर्मू, समंतो मुर्मू, उदय नाथ मुर्मू, जुगल सिंह सारदा आदि मौजूद थे.

जेओएआर की ये हैं मांगें

-आदिवासियों की जमीन टेलिंग डैम को बिना अर्जित किये डूबा दिया गया है, उन आदिवासियों को अविलंब नौकरी व मुआवजा दिया जाये

-यूसिल द्वारा सूचीबद्ध विस्थापित, जिन्हें घटते क्रम में बहाली करनी है, उसे अविलंब लागू किया जाये

– यूसिल के मृत कर्मचारियों के आश्रितों को अविलंब नौकरी दी जाये

– भाटिन गांव के चाटीकोचा स्थित आदिवासियों के सरना जाहेरगढ़ को सुरक्षित रखा जाये

– यूसिल द्वारा यूरेनियम अयस्क व टेलिंग की ढुलाई जन आबादी के बीचों-बीच होती है, जिसमें आम जनता को रेडिएशन युक्त धूल सांस के जरिए शरीर के अंदर जाती है, जो काफी खतरनाक है, सड़क पर पानी का छिड़काव होना चाहिए- रियर गेट के बाहरी क्षेत्र की कंक्रीट से ढलाई हो

– यूसिल जादूगोड़ा से 5 किलोमीटर रेडिएशन में पढ़ने वाले गांव के जितने भी चापाकल खराब हैं, सभी की मरम्मत हो- भाटिन व इचरा पंचायत के बेरोजगार नौ युवकों को यूसिल में अस्थाई नौकरी दी जाये. इन पर यूसिल ने अपनी सहमति जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel