हल्दीपोखर.
कोवाली पुलिस ने रविवार को हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती में नशामुक्ति अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व थाना प्रभारी धनंजय पासवान ने किया. मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है. नशा से असाध्य बीमारी का शिकार होकर लोगों की असामयिक मौत हो जाती है. इससे आश्रित परिवार को परेशानी से गुजरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नशा से मुक्ति के लिए कार्यक्रम शुरू किए हैं. आप इसके लिए टोल फ्री नंबर 112 डायल करें. यहां पदयात्रा कर लोगों को नशा करने वालों के खिलाफ टोल फ्री नंबर पर सूचना देने की अपील की गयी. इस अवसर पर सैयद जबीउल्लाह, शाहिद परवेज, सबीना खातून, मोबिन अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है